आवास के नाम पर यदि कोई पैसा मांगे या फ्रॉड करे तो 1930 पर करें शिकायत

0
81

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)

यदि किसी लाभार्थी से आवास के नाम पर या किसी भी तरह से पैसे की मांग की जा रही है तो 1930 पर शिकायत करें। तुरंत कार्यवाही होगी। अधिकतर फर्जी कॉलर भी इस समय लाभार्थियों से पैसों की मांग कर रहे हैं। किसी को भी किसी तरह से कोई भी पैसा ट्रांसफर ना करें। उक्त बातें केशवपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में धर्मपुर खंड विकास अधिकारी कृष्णामोहन यादव ने उपस्थित लोगों से कहीं।
उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2020 के बाद कोरोना कल में ऐसे बच्चे जिनके माता और पिता दोनों का कोरोना से देहांत हो गया है उन्हें मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत दो बच्चों को प्रति माह 2500 रुपए दिया जाएगा। पात्रता की उम्र 23 वर्ष तक है, तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति यदि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करें पत्रों का चयन कर उन्हें सामूहिक विवाह योजना में शामिल किया जाएगा। इस दौरान गौराबादशाहपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रमाशंकर पांडेय, सिपाही प्रिया सरोज, ग्राम प्रधान संतोष मौर्य, ऋषभ सिंह, प्रीतम मौर्य, आकाश मौर्य, बीसी सखी तथा समूह की महिलाएं उपस्थिति रही।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 2 =