जौनपुर –
ब्लाक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत तबेला ग्राउंड निकट सेवई नाला खुटहन से पटैला मार्ग रसूलपुर जौनपुर में दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार समय दोपहर 1:00 से 5:00 तक भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट टू कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ईवीएम भंडाफोड़ जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें मा. वामन मेश्राम ने कहा ईवीएम हमारे देश को बर्बाद करने की एक मशीन है ईवीएम मशीन को घोटाला करने वाली मशीन का नाम दिया तथा बैलट पेपर वोटिंग मशीन को घोटाला पकड़ने वाली मशीन का नाम देकर जनमानस को जागरूक किया और कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं सन 2005 में ईवीएम के द्वारा हुए चुनाव में कांग्रेश ईवीएम के द्वारा चुनाव जीती जब कांग्रेस की चोरी का भंडाफोड़ होने की संभावनाएं हुई तो RSS ने अपनी चाल चलकर कहा कि 10 साल कांग्रेस ने ईवीएम घोटाला चोरी के द्वारा सरकार बनाई इस तरीके से सन 2014 से अगले 10 साल तक बीजेपी की सरकार ईवीएम के द्वारा बनेगी यह बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत के कारण ईवीएम के द्वारा चुनाव करके घोटाला करने वाली मशीन से पूरे देश को लूटा जा रहा है जनता का स्वतंत्र वोट गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है ईवीएम की गड़बड़ी में कांग्रेस भाजपा शामिल वर्ष 2000 के पहले देश में किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता था लेकिन वर्ष 2004 के चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत मिलना शुरू हो गया इसका मुख्य कारण ईवीएम के द्वारा हेराफेरी है ईवीएम के द्वारा हेराफेरी करके कांग्रेश ने अपनी बहुमत की सरकार बनाई इसका यह अर्थ कांग्रेश ने पहली बार ईवीएम में हेराफेरी की थी लेकिन अभी ईवीएम का फायदा भाजपा को होने लगा है भाजपा यह कांग्रेस पार्टी के विरोध में बोलती है और कांग्रेस भाजपा के विरोध में बोलती है लेकिन ईवीएम के विरोध में ना ही कांग्रेस बोलती है और भाजपा भी बोलने के लिए तैयार नहीं जब भाजपा के सबसे बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी थे तब वह भी लोकसभा में 186 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 283 और सन 2019 के चुनाव में 303 ऐसा जादुई आंकड़ा पार किया इसका कारण ईवीएम में की गई हेराफेरी है कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि ईवीएम में हेराफेरी नहीं हो सकती लेकिन ईवीएम दिनांक 8 अक्टूबर 2013 को मा.सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से कहा गया कि ईवीएम के द्वारा मुक्त निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकते इसका अर्थ ऐसा होता है कि ईवीएम में हेराफेरी होती है अब ओबीसी एससी एसटी और माइनॉरिटी के लोग यह ईवीएम घोटाला बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस कारण 2024 में यदि ईवीएम नहीं हटाई गई तो ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 के जन आंदोलन में सारे बूथों के ईवीएम करोड़ों जनता मिलकर तोड़ेगी अब तानाशाही की सरकार ना चलेगी जनतंत्र में जनता की सरकार चलेगी। इस कार्यक्रम में हजारों हजारों पुरुष महिला व खुटहन ब्लाक के सम्मानित ग्राम प्रधान व सर्विस कर रहे अधिकारी गण शामिल रहे हैं ।
संवाददाता विनोद कुमार