सुल्तानपुर-
सरकार के आदेशानुसार आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर हर गांव में तैयारियां चल रही है। किंतु ग्राम सचिवालय से सफाई कर्मचारी नदारद है। मामला ग्राम पंचायत भेलारा विकास खंड अखंड जिला सुल्तानपुर का है जहां पर ग्राम प्रधान खुद झाड़ू लगाते नजर आए।
ग्राम प्रधान बलिराम राजभर ने 75वे स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव की तैयारी में जुटे हैं। उनका कहना है कि हमें यह स्वतंत्रता दिवस जी जान से लग कर मनाना है। यह पूछने पर कि आपके पास राष्ट्रीय ध्वज खरीदने में कितने का खर्चा आया तो उन्होंने बताया कि हमने राष्ट्रीय ध्वज खरीदा नहीं है। बल्कि हमारे जिले से हमको राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया गया है । हमारे पास 534 राष्ट्रीय ध्वज जिले से उपलब्ध कराए गए हैं बाकी 350 झंडे अभी हमें चाहिए। जिसकी हमने मांग की है। हमारा बड़ा गांव है इसलिए हमें लगभग 1000 घंटों की जरूरत है ।जिसको हम हर घर लगा कर के अपने देश के गौरव और सम्मान को बढ़ा सकें।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर