भारत की दवाइयाँ से विश्व को एक नई उम्मीद मिली है,आत्मनिर्भरता ही नए भारत की पहचान है- PM

0
0

नई दिल्ली :आज पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ है. जिदगी और मौत की लड़ाई में भारत की दवाइयां एक आशा लेकर आई हैं. दुनिया को विश्वास है कि भारत कुछ ऐसा कर सकता है लोग यह सोच रहे हैं कि भारत कैसे यह कर पा रहा है. उन्होंन कहा कि आज करोड़ों वर्ष का हमारा इतिहास था. उन्होंने कहा कि भारत पहले सोने की चिड़िया था तब भी भारत ने विश्व कल्याण की राह पर था और आज जब दुनिया पूरी तरह से बदल गई तब भी हम विश्व कल्याण की तरफ ही आगे बढ़ रहे हैं,उन्होने के कहा कि हम वो सब काम कर सकते हैं जो विश्व की भलाई के लिए है…उन्होंने कहा कि हमने कच्छ जैसा भयंकर भूकंप भी देखा. तब किसी को विश्वास नहीं था कि कभी उससे उबर पाएंगे लेकिन देखते देखते ही कच्छ फिर से उठ खड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि यह भी भारत की पहचान है. यह है भारत की आत्मनिर्भरता की पहचान.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें