आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र की एक घटना सामने आई है एक कोचिंग क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां रीता देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
रीता देवी ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू जो आजमगढ़ ब्रहम्स्थान मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर कोचिंग करती थी। उनकी बेटी के साथ कोचिंग क्लास का ही एक लड़का राजू यादव पुत्र हरिनाथ, ग्राम पियुआ ताल निवासी घोसी, जनपद मऊ भी कोचिंग करता था। राजू ने खुशबू को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । जब खुशबू ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो राजू ने उसकी हत्या कर दी।
रीता देवी ने बताया कि खुशबू का शव आजमगढ़ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिया लाया गया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराने और आरोपी राजू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।