उत्तर प्रदेश में एक दोस्त ने बहस के दौरान अपने दोस्त का आईफोन तोड़ने पर अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी है. यह वाकया यूपी के सुल्तानपुर जिले में सामने आया है. हत्या में चार युवक अरेस्ट किए गए हैं. ये सभी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तैयारी कर रहे हैं बीते 10 जुलाई को गौरव सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने सौरभ पाठक, आदित्य सिंह, यशवंत सिंह और अभिनव सिंह को दोस्त गौरव सिंह की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है.
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बरमा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ समय पहले एक छोटी सी बात को लेकर गौरव का उनसे विवाद हो गया था. विवाद के दौरान गौरव ने सौरभ का आईफोन तोड़ दिया था. इससे नाराज होकर सौरभ ने पहले अपने दोस्त यशवंत की मदद से देसी पिस्तौल का इंतजाम किया और फिर पटेल चौक क्रॉसिंग के पास गौरव की पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी.”