एसपी आजमगढ़ बोले शराब कांड के मुख्य आरोपी वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव

0
409

फूलपुर/आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाने के अंतर्गत बाहुबली विधायक रामाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है कि माहौल जहरीली शराब हत्याकांड का मास्टरमाइंड सपा विधायक रमाकांत यादव हैं अब पुलिस विधायक रमाकांत यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक रमाकांत यादव अब लंबे समय तक जेल में बंद रहेंगे बता दें कि कुछ महीने से शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें आरोपी मंगेश यादव को पुलिस आजमगढ़ गोरख स्थिति विधायक रमाकांत यादव की आवाज से गिरफ्तार की थी तभी से पुलिस जांच कर रही थी इस समय विधायक जेल में बंद हैं जरी सलाम में ना माने से उनकी परेशानी बढ़ गई है बता दें कि शुक्रवार को न्यायालय ने दो मामले में उनकी जमानत मंजूर कर ली तो वही एक मामले में जमानत अर्जी को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया बता दें कि बाहुबली विधायक के ऊपर कुल 7 मुकदमे चल रहे हैं सपा विधायक रामाकांत यादव पर वर्तमान में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं
फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In