दीदारगंज/आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव के पास शारदा नहर खण्ड 32 के किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनि का माहौल बना हुआ है सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दिनाँक 26/09/23 की रात्रि में लगभग साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र दीदारगंज के ग्राम आमगांव के पास शारदा नहर खण्ड 32 के किनारे एक अज्ञात पुरूष, उम्र क़रीब 30 वर्ष, का शव मिला है। मृतक व्यक्ति के शरीर पर नीले रंग की शर्ट व जीन्स पैंट; कत्थई रंग की गोल गले की हाफ बाँह की बनियान पहन रखा है।
मृतक के बाएं कान में पीली धातू की बाली पहन रखा है। और दाहिने हाथ मे गोदने से अंग्रेज़ी के अक्षर में मनोज व दिल के आकार में लता लिखा हुआ है। मृतक की लंबाई लगभग साढ़े पांच फिट है। थान अध्यक्ष के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेतु आज़मगढ़ भिजवा दिया ।
In