फत्तनपुर में किए गए हत्या में दो लोगों को हुआ जेल

0
39

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । पवई थाना के फत्तनपुर में बिगत दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । सोमवार को पवई थाना के पुलसराय से दोनो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पवई थाना के फत्तनपुर में गुरुवार को विजय यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र राममिलन यादव की पोखरी में डुबोकर हत्या कर दी गयी थी । मृतक के भाई विनय यादव पुत्र राममिलन यादव ने 25 अगस्त को पवई थाना में हत्या किये जाने के मामले में 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
पवई पुलिस ने सोमवार को सुबह पवई थाना के सरायपुल से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनो गिरफ्तार हत्यारोपी जयहिन्द पुत्र लालजीत ग्राम फत्तनपुर थाना पवई एवं शशिकान्त यादव उर्फ फनगा पुत्र रामकृपाल यादव ,ग्राम महमदपुर सुरिस, कोतवाली शाहगंज ,जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं । हत्या में शामिल दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ।

In