पवई/आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा कादीपुर में ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल और प्रधान पर भारी आरोप कहा कि जहां पर हम लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं अंबेडकर जयंती और उसके साथ गांव का जो कोई भी कार्यक्रम जैसे शादी, विवाह तेरवी आदि होता है सब वहीं पर होता है लेकिन प्रधान और लेखपाल मिलकर उसी जगह पर लगवा रहे हैं पानी की टंकी जहां पर हमारे गांव में कई जगह से हैं जो बंजर नवीन प्रति हैं लेकिन उसको छोड़ कर जहां पर हम लोग अंबेडकर जयंती मनाते हैं वहीं पर क्यों लगाया जा रहा है पानी की टंकी ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर नहीं लगनी चाहिए पानी की टंकी हम लोग यहां चाहते हैं कि या जगह खाली हो और हम लोग सदियों से जैसे अंबेडकर जयंती मनाते चले आ रहे हैं वैसे मनाएं
क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट
In