दीदारगंज,आज दिनांक 25.5.2023 को प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि मय हमराह के साथ चलाये जा रहे अभियान में कुशलगांव में मौजूद था कि मुखबीर के द्वारा खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से चितारामहमुदपुर की ओर से विछिया पुल के तरफ जा रहा है जो थाना स्थानीय का टाप टेन अपराधी है जिसके पास अवैध तमन्चा व कारतूस है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। सूचना पर पूर्व से क्षेत्र मे मौजूद उ0नि0 रवीन्द्रनाथ पाण्डेय चौकी प्रभारी मार्टीनगंज मय हमराह को अवगत कराते हुए स्वयं बिछिया पुल पर पहुंचकर इंतजार करने लगे इसी बीच एक व्यक्ति चितारामहमुदपुर की तरफ से मोटर साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल रोकने का इशारा किये जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल मुडाकर भागना चाहा जिसपर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर निवासी कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ के रूप में हुयी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभियुक्त के पास से एक तम
In