फूलपुर ब्लॉक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज कल्याण उत्तर प्रदेश विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अरुण कान्त यादव , कार्यक्रम के संस्थापक फूलपुर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव रही समूह विवाह कार्यक्रम में आज 15 जोड़ों की शादियां करवाई गई । वहीं मंच पर मंचासीन अतिथियों ने बारी बारी से 15 जोड़े वार वधू को नए साल की हार्दिक बधाई व शादी की मुबारक बाद देते हुए उन सभी के जीवन की मंगल कामना करते हुए। फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने मंच के द्वारा आमंत्रित कर कहा कि एहां पर भोजन की व्यवस्था भी की गई है और आए हुए सभी लोग भोजन करके ही जाइएगा । वहीं आजमगढ़ जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह सामूहिक योजना पर आए हुए 15 जोड़े जिसमें एक-एक जोड़े पर 51 हजार का व्यय किया जाता है और हर जुड़े के खाते में 35,000, हजार रुपए rtgs के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है और 10,000 हजार विदाई पर 6,000 हजार भोजन व अन्य व्यवस्था में खर्च किया जाता है और Covid. 9 के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 2 मीटर की दूरी मास्क व सेनीटाइजर की व्यवस्था के साथ 15 जडो की शादी संपन्न कि गई। खंड विकास अधिकारी फूलपुर को द्वारा अथक प्रयास एवं फूलपुर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव के प्रयास से आज की शादी संपन्न हुई। खंड विकास अधिकारी फूलपुर द्वारा अब अगली तिथि निर्धारित की जाएगी और उसमें रजिस्ट्रेशन की संख्या अधिक से अधिक बढ़ई जाएगी
फूलपुर ब्लॉक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज कल्याण उत्तर प्रदेश विभाग द्वारा की गई 15 जोड़ों की शादियां संपन्न
In
