पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई प्रशासन से गुहार

0
166

पवई (आजमगढ़) -पवई थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में रविवार की दोपहर एक ग्रामीण द्वारा दबंगई दिखाते हुए पैमाइश के लिए गए लेखपाल की जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में दी गई तहरीर में लेखपाल सोनू गिरी ने आरोप लगाया कि मझौरा गांव निवासी सुनील कुमार ने सीमांकन को लेकर आईजीआरएस के तहत पोर्टल पर शिकायत की थी। इसकी जांच के लिए आज दोपहर वह गांव में पहुंचे। जांच के लिए दोनों पक्ष और ग्राम प्रधान को बुलाया। इसी दौरान सुनील कुमार अपने पिता के साथ पहुंचे और मुझे गाली गलौज करने लगे। मेरे पास मौजूद कागजातों को फाड़ते हुए मुझे मारा पीटा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल सोनू गिरी की तहरीर पर सुनील पुत्र महेंद्र कुमार, महेंद्र पुत्र निन्हकू, व उषा पत्नी महेंद्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर लेखपाल कर्मियों में रोष है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =