अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई चालक की मौत घर में मचा कोहराम

0
3

 

गंभीरपुर, आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में रात्रि लगभग 1:30 बजे  जानवर को बचाने में अनियंत्रित बाइक सवार, गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर 24 वर्ष पुत्र मोहन रोड के किनारे लगे पोल में टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आस पड़ोस के लोग 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल प्रदीप मधुकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर उम्र24 वर्ष पुत्र मोहन एक पिकअप पर खलासी मजदूर समान चढ़ाने उतारने का कार्य करता था। बीती रात थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में पिकअप खराब हो गई।जिसे बनवाने हेतु प्रदीप मोटरसाइकिल से बिंद्रा बाजार मिस्त्री बुलाने जा रहा था कि रानीपुर रजमो में गाड़ी के आगे अचानक जानवर आ गया जिसको बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पोल से टकरा गई जिससे प्रदीप मधुकर के सर में गंभीर चोट आ गई ।सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया  मृतक 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था मृतक की माता हीरावती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई राजकुमार मधुकर ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।
मृतक के सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी मृतक अभी अविवाहित था।

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × five =