गाजीपुर/गाजीपुर जिला के नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिले की कमान संभालते ही सभी मीडिया बंधुओं के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता किया।
उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से एक-एक करके सबका परिचय पूछा इसके उपरांत उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे 2016बैच आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी पहली ज्वायनींग गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में उसके बाद आगरा में एसपी सिटी के रूप में 21 महीने तक कार्यरत थे। पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली ज्वायनींग कासगंज में हुई वहां 1 वर्ष तक सेवा दी और गाजीपुर में दूसरी बार पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में जो भी गैंग चल रही हैं उन पर नकेल कसना ताकि शांति व्यवस्था बरकरार रहे साथ ही साथ उन्होंने महिला उत्पीड़न करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने पुलिस वेलफेयर को प्रथम प्राथमिकता में रखा। मीडिया से भेंट वार्ता के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने गाजीपुर के सभी थाना चौकी इंचार्ज के साथ बैठक किया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ,गाजीपुर