ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार की हुई मौत

0
88

हंसराजपुर/ गाज़ीपुर जिला के जंगीपुर थाना अंतर्गत हंसराजपुर तिराहा पर शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर (परवा) निवासी मुन्ना चौहान (40) पुत्र देवनन्दन चौहान की मृत्यु हो गई। लोगों ने बताया कि शादीयाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक से रोड के किनारे खड़े बाइक सवार को साइड से टक्कर लगी और बाइक सवार गिर गया। चोट आने से उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को तुरंत रोककर भाग गया। 100 मीटर पर हंसराजपुर पुलिस चौकी है, जो शादियाबाद थाना अंतर्गत आती है। जब यह खबर उनको मिली, तो शादीयाबाद पुलिस ने वहां खड़े ट्रक को हंसराजपुर पुलिस चौकी पर ले आए। और घायल को तुरंत टैंपू में बैठा कर सीएससी मनिहारी ले गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जंगीपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। ठेला वाले हमेशा सड़क को सटा के ठेला लगाते हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को सड़क पर कोई फोर व्हीलर आ जाने पर अपने को बचने के लिए सड़क के किनारे जगह नहीं मिलती है। अगर जगह मिली होती तो, हो सकता यह घटना नहीं हुई होती।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़ संवाददाता – जय प्रकाश चंद्रा गाजीपुर

In