चौकिया/गाजीपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत चौकिया के पास फोर लेन पर बनारस की तरफ से आ रहे क्रेन और जंगीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक और क्रेन एक दूसरे में फस गए। काफी कोशिश करने के बावजूद भी खबर लिखे जाने तक ट्रक और क्रेन को एक दूसरे से बाहर नहीं निकाला जा सका। ट्रक का केबिन वाला हिस्सा टूट गया। लेकिन गलिमत रही की दोनों ही गाड़ियों में बैठे ड्राइवर खलासी सही सलामत है।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जयप्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
In