मगरखाई/गाजीपुर जिले के गहमर थाना अंतर्गत मगरखाई मोड़ से गहमर पुलिस एवं स्वाट टीम ने हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब एवं हेरोइन की तस्करी के रोकथाम हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन मे पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना पर मगरखाई मोड़ गाजीपुर बक्सर रोड थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त लक्ष्मण माली पुत्र मेहन्द्र माली निवासी बेटावर कला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 800 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया गया। वह वर्ष 2019 से हेरोइन के धन्धे में लिप्त है । यह हेरोइन इम्फाल, मणिपुर से लाकर बिहार के जनपदों व गाजीपुर, बलिया आदि जनपदों मे बेचता है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 225/22 धारा 8/21 NDPS का अभियोग पंजीकृत किया गया इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे मे जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर