गाजीपुर। थाना कोतवली जनपद गाजीपुर क्षेत्र में जुआ खेलते समय 05 शातिर जुआरी गिरफ्तार मौके से हारजीत की बाजी लगा हुआ रु0 3,08,500/- एवं जामा तलाशी का रु0 22000/- तथा ताश के 02 गड्डी पत्ते एवं 08 मोटर साइकिले तथा 03 अदद मोबाइल बरामद हुआ। जबकि जुआ खिलवाने वाला मकान मालिक सहित अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। आपको बताते चलें कि, दिनांक 04.06.2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर विशेश्वरगंज चौराहे पर मौजुद थे कि, मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली कि, कई दिनो से भवन स्वामी गोरख बिन्द पुत्र कुशहर बिन्द निवासी टेडवा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अपने ग्राम टेढ़वा स्थित मकान में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर मकान के अन्दर जीत हार की बाजी लगवाकर ताश के पत्तों से अवैध रूप से जुआ खेलते व खेलाते हुए व्यापक स्तर पर धन अर्जित कर रहा है, यदि जल्दी किया जाय तो कुछ जुआरी सहित तास के पत्ते व रूपयों के साथ पकड़े जा सकते है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय समस्त हमराहीयान के मुखवीर द्वारा बताये गये स्थान टेढवा पहुंचे और मौका से जुआ खेल रहे सुगेन्द्र लाल पुत्र स्व0 तुफानी बिन्द निवासी पिपरही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, नर्वदेश्वर मिश्र पुत्र स्व0 बैजनाथ मिश्र निवासी बाबूराय पुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, मृत्युन्जय गुप्ता पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद निवासी नवपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, भीम मल्ल पुत्र स्व0 लक्ष्मण मल्ल निवासी खीरी कोठा थाना मधुबन जनपद मऊ, मिण्टू वर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा निवासी बालापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, को तीन अदद एनड्राईड मोबाईल मौके तथा फर्स /जमीन पर सफेद रंग के गमछे मे रखे हुये 500 रू के बहुत सारे नोटों की गड्डी कुल लगभग रु0 3,30,500/-व ताश की 2 गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अफरा तफरी का लाभ उठाते हुये गोरखबिन्द पुत्र कुशहर बिन्द निवासी रजदेपुर टेढ़वा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, रेयाजुद्दीन खां पुत्र सलाउद्दीन खां निवासी काजीमण्डी तुलसिया का पुल थाना कोतवाली, गाजीपुर, मनिका बिन्द पुत्र राधेश्याम बिन्द नि0 शेखपुर थाना बिरनो, गाजीपुर, आदि भागने में सफल रहे। भागने वाले व्यक्तियों का जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0स0 281/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर