गाजीपुर/आज दिन शनिवार को राज्य मंत्री कृषि एवं शिक्षा अनुसंधान उत्तर प्रदेश बलदेव सिंह औलख ने आज विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी एम पी सिंह ने मंत्री को जनपद में संचालित शासन की योजनाओ एंव क्रियान्वयन की सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान भी उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री जी ने अधिकारियो को साफ एवं स्पष्ट शब्दो में कहा कि मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा को देखते हुए जनपद में शासन की जो भी लाभपरक योजनाए संचालित हो रही है उसे समाज मे रहने वाले प्रत्येक ऐसे अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचे जो इसका पात्र हो। अधिकारी पूरी ईमानदारी से लगकर सरकार की तरफ से प्राप्त लक्ष्यो को शत-प्रतिशत पूरा करेगे तथा जनता के साथ अच्छे ढंग से पेश आये तथा उनसे सीधा सम्वाद स्थापित करते हुए उनसे प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पूरी निष्पक्षता के आधार पर करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कर करेत्तर, सिचाई, अवैध खनन, पट्टे, देवकली पंम्प नहर, बाढ की समस्या एव उसके समाधान, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, प्रधान मंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्र0मं0बीमा योजना, पशु चिकित्सा, मेडिकल क्षेत्र, पंचायती राज विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, गोवर्धन योजना, अत्येष्टी स्थल निर्माण, जल निगम, पेयजल योजना, नगर पालिका, प्रधानमंत्री आवास योजना, बी सी सखी, नरेगा, पी एम जी एस वाई, मु0 मंत्री आवास योजना, (शहरी/ग्रामीण) , सप्लाई विभाग, गेहूं खरीद, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास विभाग , वन विभाग, आपरेशन कायाकल्प योजना, स्कूल चलो अभियान योजना,प्रधानमंत्री रोजगार , युवा कल्याण योजना एवं श्रम विभाग के साथ अन्य विभागो द्वारा चलाई जा रही शासन की लाभपरक योजनाओ के संचालन एवं क्रियान्यवन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद में ला-एण्ड आर्डर एंव माफियाओ पर किये गये कार्यवाही से मंत्री जी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अन्त में मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओ में चयनित पात्रो को योजना का लाभ दिया गया। जिसमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना द्वारा लालजी शर्मा ग्राम कोतवालीपुर पोस्ट खालिसपुर को बढई एवं सत्येन्द्र विश्वकर्मा ग्राम युसुफपुर को लोहार ट्रेड टूलकिट वितरण किया गयां । दिव्यांग कल्याण द्वारा चयनित 10 लाभार्थियों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल एंव बैशाखी वितरण किया गयां । मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत 04 लाभार्थियो प्राची गुप्ता को रू0 2000.00 शालिनी कुमारी को रू0 1000.00, डिम्पल को रू0 2000.00 तथा खुशी मौर्या को रू0 3000.00का स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा डमी चेक एवं मा0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) से 02 लाभार्थियेां को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिहं, जिला विकास अधिकारी , पी डी डी आर डी ए, एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर