दीनापुर/गाजीपुर जनपद के करण्डा थाना अंतर्गत दीनापुर से करण्डा थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को 80 पेटी नाजायज शराब (कुल 3840 पाउच 691लीटर) तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद राय थाना करंडा, वह स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़सरा बाजार में भ्रमणशील होकर अपराध व अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जा रही अवैध सराब को दीनापुर चट्टी से गिरफ्तार किया गया। पिकअप में रायल क्लासिक व्हिस्की 80 पेटी नाजायज शराब (कुल 3840 पाउच 691लीटर) बरामद हुई। उसका बाजारु कीमत 322000 रूपये) बताया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी सुखदेवपुर थाना धौलाना जनपद हापुड़ के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा सम्पूर्णानन्द राय, स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के अतिरिक्त, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी रमाकान्त सरोज व विनय यादव, व आशुतोष सिंह, चन्दन त्रिपाठी, आरक्षी जयन्त सिंह, मयंक सिंह, राकेश सोनकर व प्रफुल्ल कुमार थाना करण्डा शामिल रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर