खराब विद्युत आपूर्ति एवं जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से नाराज लोगो ने अधिशासी अभियंता का पुतला फूंका

0
32

गाजीपुर। जनपद के विद्युत उपकेंद्र दुल्लहपुर पर क्षेत्र में लगातार खराब विद्युत आपूर्ति एवं जले ट्रांसफार्मर को न बदलने की मांग को लेकर अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम का पुतला फूंका। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज व्यापार मंडल दुल्लहपुर के व्यापारियों ने जेई, एसडीओ के खिलाफ नारा लगाया तथा लापरवाह लाईनमैनों के स्थानांतरण करते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग किया। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पीछे लगी स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा से पुतला लेकर लोग अधिकारिय के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए त्रिमुहानी पर पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में  अनिल कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्र में 25 के.वी. के 12 ट्रांसफार्मर, 63 के.वी. के 9, 100 के.वी. के 3 तथा 250 के.वी. के 3 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, फिर भी यहां जे.ई., एस. डी.ओ. कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जनता के फोन का जवाब भी नहीं दे रहा है, आए दिन किसान नौजवान और छात्र परेशान होकर विद्युतउपकेंद्र पर पहुंचते हैं, लेकिन कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि, बाजार में एक ट्रांसफार्मर की खूंटी मात्रा टूट जाने से एक हफ्ते से सप्लाई नहीं आ रही है, और पूरी बाजार के लोग परेशान हैं। बक्ताओं ने चेतावनी दिया कि, अगर सप्ताह भर के अंदर दारूबाज लाईनमैनों का स्थानांतरण जले ट्रांसफार्मर को ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति 18 घंटे नहीं हुई तो, बाजार बंद कर चक्का जाम किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति एवं अध्यक्षता अजय शर्मा ने किया कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, गुड्डू सोनकर, सुनील मद्धेशिया, पप्पू चौरसिया युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान, रामविलास चौहान सेक्टर प्रमुख, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्विजय शर्मा, रामानंद जायसवाल, आदिलोग उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × one =