हंसराजपुर पुलिस चौकी से लेकर उसरगांव मोड़ तक जयरामपुर को जाने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर स्थिति में है। सरकार द्वारा चलाए गए गड्ढा मुक्त अभियान के तहत सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कराया गया, जिसके तहत विभाग ने सड़क कुछ स्थान पर गिट्टी आदि का इस्तेमाल किया। लेकिन सड़क की स्थिति ऐसी है, कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पानी से भरे हुए आप देख सकते हैं। लोगों का कहना है, कि आए दिन इन गड्ढों की वजह से लोग इसमें लुढ़क कर गिर जाते हैं। एक्सीडेंट होते रहते हैं तथा इन गड्ढों की वजह से किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है। अगर आप इस रोड से गुजर रहे हैं और आप के बगल से कोई चार चक्का या दो चक्का गाड़ी गुजरती है, तो आपके कपड़े खराब हो जाएंगे। मौके पर मोहन कुमार, अरविंद कुमार, कमलाकांत (शेरू) जिला अध्यक्ष आसपा, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गविजय, हरदेव आदि लोग उपस्थित थे।
संवाददाता जय प्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर