गंभीरपुर में मनाई गई राजा सुहेलदेव की जयंती एवं सरस्वती पूजा

0
163

गंभीरपुर/आजमगढ़ के अंतर्गत राजा सुहेलदेव की जयंती एवं सरस्वती पूजा आर्यमगढ़ सेवा समिति अरुणाकर सिंह हैप्पी के नेतृत्व में सभी गांव वालों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें राजा सुहेलदेव की जयंती में उनके कृतियों के बारे में बताया गया जिससे समाज में उनके पद चिन्हो पर लोग चलें उनके विचारों को लोग समझे रुलाकर सिंह हैप्पी करीब 4 सालों से आर्यमगढ़ सेवा समिति चला रहे हैं हर गांव में जाकर गरीब लोगों समुदाय के लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं उनका संगठन पूरी जोरों पर चल रहा है आर्यमगढ़ सेवा समिति के लोग हर रोज लोगों की सेवा में निकलते हैं लोगों की जो भी समस्याएं होती है उसका निस्तारण करने के लिए प्रयास करते हैं जिस में उपस्थित संजय यादव, मनोज विश्वकर्मा, वरुण कुमार, रविंद्र प्रसाद, विश्वकर्मा निलेश, कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, जय बहादुर चौहान, रोहित, अनिल विश्वकर्मा, रमेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे

महेश कुमार की रिपोर्ट

In