गाजीपुर जिले के भूड़कूड़ा सी ओ रविंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया साफ-सफाई व झंडारोहण का कार्यक्रम

0
31

भुड़कूड़ा /गाज़ीपुर जिले मे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्रधिकारी भुड़कूड़ा के नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर भुड़कूड़ा, शादियाबाद, दुल्लहपुर, नंदगंज में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई की । तत्पश्चात थाना परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । राष्ट्रीय गान की धुन बैंड द्वारा बजाई गई । पुलिस तथा स्थानीय नागरिकों के मध्य की दूरी कम करने के उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों व पुलिस की सम्मिलित तिरंगा यात्रा भुड़कूड़ा कस्वा में निकाली गई । जो कस्वा बाज़ार का भ्रमण कर बापस थाने पर आई । कार्यक्रम में क्षेत्रधिकारी भुड़कूड़ा रवीन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप, तहसीलदार श्रीराम , नायब तहसीलदार , प्रभारी निरीक्षक भुड़कूड़ा राजू दिवाकर सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक व उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, एवम महिला आरक्षी उपस्थित रही ।

ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In