नवपूरा/गाजीपुर जिला के जंगीपुर थाना अंतर्गत नवपूरा चौराहे पर तेज रफ्तार आ रही कार ने पुलिस वाले को हवा में उड़ाया। लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसराजपुर की तरफ से आ रही बेलोनो कार UP65 AJ 6511 जिसके मालिक डॉक्टर रामप्रवेश राय एवं ड्राइवर सत्यम राय जो गाड़ी चला रहे थे। गाजीपुर की तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल UP66AA6273 से आ रहे कोतवाली थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से पुलिस कर्मचारी हवा में दूसरी तरफ जा गिरे। और उनको काफी चोटें आई। कार में बैठे तीनों लोग सुरक्षित हैं। इस एक्सीडेंट में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया खबर लिखे जाने तक लोगों ने पुलिसकर्मी को एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए गाजीपुर भेज दिया इसके बाद दो- तीन थानों की पुलिस पहुंची और एक्सीडेंटल गाड़ियों को जंगीपुर थाना ले जाया गया।
शशिकांत
पत्रकार, मनिहारी
तेज रफ्तार कार ने पुलिस वाले को हवा में उड़ाया
In