ट्रक आपस में टकराये अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

0
239

मिर्नापुर/गाजीपुर के सदर थाना अंतर्गत मिर्नापुर के पास फोरलेन पर दो ट्रक आपस में भिड़े। भिड़ंत ऐसी थी कि एक ट्रक का आगे का हिस्सा टूटकर रोड पर बिखर गया, दूसरा ट्रक डिसबैलेंस होकर फोरलेन से नीचे को उतर गया। लोगों ने बताया कि गाजीपुर का एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और बनारस की तरफ से एक इस्वेस्टर सीट लदा हुआ ट्रक जंगीपुर की तरफ जा रहा था तभी खड़ा हुआ ट्रक अचानक चलने लगा जिससे पीछे से आते हुए ट्रक से उसका अगला हिस्सा टकरा गया जिससे ट्रक का अगला हिस्सा टूट कर रोड पर बिखर गया। और दूसरा ट्रक डिसबैलेंस होकर फोरलेन से नीचे को उतर गया। गलीमत यह रही कि इतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

रिपोर्ट – की मास न्यूज़
संवाददाता – जयप्रकाश चंद्रा
गाजीपुर

In