गाजीपुर /गाजीपुर जिले के चौकिया मोड़ के पास फोरलेन पर बाइक और ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क से खाई में नीचे जाकर गिर गई बाइक का अगले का हिस्सा काफी नुकसान में दिखा घायलों में सत्येंद्र कुमार s/oमुन्ना राम उम्र लगभग 25 वर्ष ,एवं सोनी देवी w/o राम नवल उम्र लगभग 28 वर्ष घायल हुए हैं ।सत्येंद्र के बताने के मुताबिक उन्होंने अपना घर ग्राम भुरकुरा पोस्ट जखनियां जनपद गाजीपुर बताया ,सत्येंद्र अपने बहन को लेकर महाराजगंज ग्राम सराय मुनीबा बाद जा रहा था। इतने में शाम करीब 4:50 बजे चौकिया मोड़ फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों घायल हो गए टक्कर मारकर ट्रक बहुत जोरों से भागा घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर महोबा गांव के पास ट्रक एक पुलिया में जाकर टकरा गया , लोगों के बताने के मुताबिक ट्रक ड्राइवर काफी नशे में था जिसको कुछ लोगों ने यह बताया कि ड्राइवर को मारने के बाद भी अपनी ड्राइवरी सीट से नीचे नहीं उतरा और वहीं पर मदहोश स्थिति में रहा। खबर लिखे जाने तक 108 एंबुलेंस को फोन किया गया पर वह नहीं आई प्राइवेट वाहन द्वारा घायल सत्येंद्र कुमार और सोनी देवी को नजदीकी अस्पताल सदर में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया वहां पर लोगों द्वारा 102 एवं 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन करने के बावजूद 1 घंटे वेट करने के पश्चात भी एंबुलेंस नहीं आई एवं 112 डायल करने पर भी कोई रिप्लाई नहीं मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट …के मास न्यूज़ गाजीपुर से सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन