वेसो नदी के किनारे अज्ञात युवती का मिला शव क्षेत्र में चर्चा का बना विषय

0
215

शादियाबाद/गाज़ीपुर :- थाना क्षेत्र अड़ीला गांव में सुबह 5:00 बजे बेसो नदी के किनारे एक 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस शिनाख्त करने के लिए जुटी रही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम चौरसिया ने कहा कि गांव के लोग सुबह शौच के लिए जा रहे थे इसी दौरान उनकी नजर बांध में फंसी एक युवती के शव पर पड़ी वह लाल रंग का टीशर्ट जींस जैकेट और काला लाल रंग का लोवर पहनी हुई थी उसके पॉकेट में एक मोबाइल कवर सहित मिला जिसमें कागज पर अरविंद राजभर नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर 90052 53 214 लिखा मिला।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In