चंदौली : भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी आगमन के दौरान पंडित दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने हवाई अड्डे स्वागत कर उन्हें चंदौली आने का न्यौता दिया बताते चलें कि पंडित दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री व जिले की सपूत राजनाथ सिंह के वाराणसी आगमन के दौरान बाबतपुर हवाई अड्डे पर जाकर स्वागत किया और उनसे सर्किट हाउस में मिलकर चंदौली के हालात के बारे में बताया।
विधायक ने इसके साथ ही साथ जिले में शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा के संबंध में उनसे मांग की और कहा कि चंदौली जिले को सीआरपीएफ कैंप जैसे कुछ और भी दे दें ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो जाए। जिस पर भारत सरकार के मंत्री व जिले के सपूत ने वायदा किया कि जल्द ही क्षेत्र में आकर उसके सर्वांगीण विकास के लिए कुछ न कुछ अवश्य किया जाएगा।
साजु थॉमस, चन्दौली



