चकिया विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

0
0

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड परिसर में आज मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू धर्म के 94 जोड़े ने एक साथ मंडप में सात फेरे लिए। वहीं मुस्लिम धर्म के दो युगल वर-वधू की जोड़ी को निकाह पढ़ाया गया।शादी समारोह में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सभी कन्याओं को विवाह की पूरी रस्म अदायगी विधायक शारदा प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे तथा अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह ने समपन्न कराया।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित गरीब कन्याओं को शादी के खर्च हेतु 35,000 का चेक, चांदी का पैजेब, बर्तन, कपड़े सहित विवाह की पूरी सामग्री प्रदान की गई। विवाह संपन्न होने के बाद विधायक शारदा प्रसाद सहित सभी अतिथियों तथा वीड़ीओ सरिता सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत करने की कामना की।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें