प्रयागराज/जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय, विश्वनाथ निषाद, जी के साथ सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व दीपांजलि करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही वीर अमर सहीद साहिनी जी के चरित्र चित्रण करते हुए वीर एकलव्य समाजसेवा ट्रस्ट के अंतर्गत कार्यक्रम में प्रकाश डाला, कहा देश को अंग्रेजों के चागुल से छुड़ाने वाले साथ ही सभी हर क्रांतिकारी आंदोलन में सबसे आगे रखकर लड़ने वाले प्रथम महान पुरुष थे जिनका इतिहास आज किताबों के हर पन्ने पन्ने में लिखा होना चाहिए।साथ ही कहा सम्पूर्ण भारत में निषाद मछुवारा,समुदाय चीफ एशिया वर्ड में सबसे ज्यादा तादाद में सम्पूर्ण भारत में निवास करती हैं वह जिगरी और कट्टर पंथी है लेकिन असिंछित और गवार होने के कारण कारण अपने अधिकारों को आज तक हाशिल नही कर पाई है।
लेकिन जब जागो तभी सबेरा होना चाहिए उठ जाग और अपने अधिकारों के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों से लड़कर अपने अधिकारों को एकता बनाकर हाशिल करना होगा।
तभी कार्यक्रम में आये हुए दूर दराज के सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया वरिष्ठ समाजसेवी, माननीय पप्पू निषाद नेता, बुलाकी राम निषाद, डॉ दिलीप गौड़, संजय निषाद, ज्ञानचंद्र विन्द, बी यल साहिनी, माननीय अभिमन्यु निषाद, अधिवक्ता ,अंतरिक्ष वर्मा अधिवक्ता रोहित कुमार व वंशीलाल, पहलू लाल गौड़ प्रभात गौड़ ,के साथ अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।
* प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट*
In




