पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दस साल के राज को खत्म करने के लिए भाजपा ने मास्टरप्लान किया तैयार

0
0

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दस साल के राज को खत्म करने के लिए भाजपा ने मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अगले पांच महीने की तैयारी के बाद अपनी रणनीति पर अमल भी शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में भाजपा का पूरा फोकस पश्चिम बंगाल पर ही केंद्रित हो गया है और केंद्र सहित दूसरे राज्यों के नेताओं को भी मिशन पश्चिम बंगाल में लगा दिया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की गतिविधियां पिछले दो महीने से काफी बढ़ गई हैं और विभिन्न राज्यों से आए संगठन और संवाद के मामले में माहिर माने जाने वाले नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है।

इस रणनीति से पार्टी को जबर्दस्त फायदा
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हर महीने पश्चिम बंगाल के दौरे की रणनीति का पार्टी को जबर्दस्त फायदा मिलता दिख रहा है। नड्डा के पिछले पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमले के मामले ने जबर्दस्त सियासी तूल पकड़ लिया था और इसे कैश कराने में भाजपा पूरी तरह कामयाब रही।दूसरी ओर इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैकफुट पर दिखीं। इस हमले के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी तमाम सवाल उठे हैं और इन सवालों का जवाब देना ममता के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है।

शाह के दौरे से टीएमसी को भारी झटका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल में हुए पश्चिम बंगाल के दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का संचार हुआ है। तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले बीरभूम जिले में शाह के जोरदार रोड शो से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। शाह की यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस को जबर्दस्त झटका भी लगा है। तृणमूल कांग्रेस क�रिपोर्टर राहुल यादव

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें