महाराष्ट्र सरकार का केंद्र सरकार से अपील CAPF की 20 कंपनियां राज्य में करे तैनात

0
0

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 20 कंपनियां तैनात की जाएं, ताकि कोरोना वायरस के बीच क्षमता से अधिक काम रहे पुलिसकर्मियों को कुछ आराम दिया जा सके. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बुधवार को यह जानकारी दी. देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आराम की जरूरत है. देशमुख ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, ‘ईद का त्योहार भी करीब है, लिहाजा उचित कानून-व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है. इसके लिए पुलिस को कुछ समय आराम दिया जाना चाहिए. हमने केंद्र से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां यानि दो हजार सुरक्षा कर्मी तैनात करने का अनुरोध किया है.’

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें