साइडवार दुकाने खुलने को लेकर थाना परिसर में व्यापारियों संग हुई बैठक

0
0

शनिवार को चकिया कोतवाली परिसर में व्यापारियों के मीटिंग आयोजित किया गया है बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए कल से अल्टरनेट के हिसाब से साइड वार दुकानें खुलेंगीं बता दें रविवार को थाने की तरफ से पश्चिम की दुकानें खुलेंगीं और सोमवार को पूरब की तरफ की दुकाने खुलेंगीं और मंगलवार को बंदी रहेगा बुधवार को पश्चिम तरफ की दुकानें  बृहस्पतिवार को पूरब की दुकानें ,शुक्रवार को पश्चिम तरफ की दुकानें खुलेंगे और शनिवार को पूरब की तरफ का दुकानें खोलेंगीं थाना प्रभारी रहमतुल्लाह खा ने बताया कि सभी दुकाने सुबह 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक ही खुलेंगे तथा इसको कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें