NEWDELHI/दिल्ली सहित पूरे देश में तैयारियां पूरी हो गई हैं और बस अब से कुछ ही देर में आजादी का जश्न शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. हालांकि इस बार आजादी का जश्न हर बार की तरह नहीं होगा. देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में कई सारे प्रतिबंधों के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होगा. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और वह ऐसा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे. राष्टीय ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश होगी कि वह अपने भाषण में कुछ ऐसी बातें कहें जिससे देश को एक नई शक्ति मिले और इस संकट के दौर से बाहर निकल सके.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर लाल क़िला से बोले PM हमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ मंत्र के साथ आगे बढ़ना
In
