PM ने मंत्रियों से कहा कि देश की स्थिति नाज़ुक है,कड़े फ़ैसले लेने की ज़रूरत है,बढ़ सकता है लाकडाउन

0
113

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री की ऑल पार्टी मीटिंग में दिए संकेत कि देश में जारी लॉकडॉउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. पीएम ने कहा, देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है. इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें सतर्क रहना चाहिए. राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है.यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि वह वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों एवं विशेषज्ञों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद बढ़ाने की राय पर विचार कर सकती है. पीएम मोदी आगामी 11 अप्रैल को देश के सभी मुख्‍यमंत्र‍ियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + three =