AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप :योगी सरकार अपराधियों का जाति पूछ कर कार्यवाही करती है,बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है

0
0

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति देखकर न्याय मिलता है. कहा कि पूरी सरकार एक जाति को बचाने के लिए खड़ी हो जाती है. संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने दलित समाज के मन में यह भय पैदा कर दिया है कि भाजपा एक दलित विरोधी पार्टी है. यही कारण है कि वाल्मीकि समाज को त्याग दिया. जब लोग मजबूरी में धर्म का त्याग कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आदित्यनाथ इस समय बिहार में हैं, वहां क्या बता रहे होंगे कि यूपी में अपराधियों पर जाति पूछकर कार्रवाई की जाती है. बिहार में बता रहे हैं कि यूपी भयमुक्त और महिलाएं सशक्त हैं, लेकिन यहां महिलाओं पर अत्याचार और अपराध बढ़ रहे हैं. अनुसूचित जाति के लोगों की हत्याएं की जा रही है संजय ने कहा कि यूपी के हाथरस और बाराबंकी के कांडों में भी अपराधियों को बचाया जा रहा था. बेटियों के शव परिवारजन भी नहीं सौंपे जा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि बाराबंकी, हाथरस, फतेहपुर, लखीमपुर, गोंडा में बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं, उसको देखते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें