आजमगढ़/अफगानिस्तान के काबुल शहर में फंसा आजमगढ़ जिले के निवासी धर्मेंद्र चौहान सकुशल अपने घर सोमवार को वापस लौट आया । घर पर उसके आते ही परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान अफगानिस्तान के काबुल शहर में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में रहकर काम करता था । काबुल में तालिबानों के कब्जा कर लिए जाने के बाद धर्मेंद्र चौहान समेत पूर्वांचल के लगभग 28 कामगार वहां फंस गए थे । धर्मेंद्र के सही सलामती को लेकर परिजन के साथ ही नाते रिश्तेदारों की चिंता बढ़ गई थी । परिवार के लोगों ने उसके वापसी के लिए भारत सरकार से भी गुहार लगाई थी । भारत सरकार ने काबुल में फंसे लगभग सौ भारतीयों को रविवार को ही अपने विमान से वापस वतन बना लिया था । धर्मेंद्र काबुल से दिल्ली रविवार को आया। वहां से वह सोमवार को अपने घर सकुशल वापस लौट आया । धर्मेंद्र के घर पर वापस लौट आने से परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है ।
In