नई दिल्ली :कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा JEE (Main), NEET की परीक्षाएं स्थगित करने को बुलाई गई मीटिंग चल रही है. इस वर्चुअल मीटिंग में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने परीक्षाओं के स्थगन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का सुझाव दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित नहीं करती है तो हमें सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि इसे लेकर हमने पीएम मोदी को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अगर वह नहीं सुनते हैं तो हमें सुप्रीम कोर्ट का रुख ही करना चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि ये मेरी सभी से विनती है और सभी को साथ आना चाहिए. इन (JEE-NEET Exams) को तब तक के लिए टाल देना चाहिए जब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात ठीक नहीं हो जाते हैं.
