PMमोदी :आज रात 12 बजे से पूरे देश में लाकडाउन,जानिए प्रधानमंत्री संबोधन की कुछ ख़ास बातें

0
0

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि आज (मंगलवार) रात 12 बजे से पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह जरूरी हो गया है. यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि “निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.” पीएम मोदी ने कहा कि मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन होगा. इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. पीएम ने कहा, “विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ‘सामाजिक मेलजोल से दूरी’ कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है.” अगर हम 21 दिन तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो, हम 21 साल पीछे धकेल दिये जाएंगे.केन्द्र और राज्य सरकारें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं. केन्द्र ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें