जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गो-संरक्षण हेतु जिला क्रियान्वयन अनुरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

0
100

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गो-संरक्षण हेतु जिला क्रियान्वयन अनुरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी गोशालाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें और गोशालाओं में उत्पन्न गोबर से कम्पोस्ट खाद बनायी जाय तथा उसे आवश्यकतानुसार उद्यान, कृषि विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित गोशालाओं में गोवंशों के भरण-पोषण हेतु दी गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया मृत गोवंशों को एक घण्टे के अन्दर सम्बन्धित गोशाला के सचिव द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से शव का निस्तारण करायें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गो-संरक्षण हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ० भूदेव सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस०एस० यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In