झंडा लगाओ कार्यक्रम के तहत तमाम गांव में सपा के कार्यकर्ताओं ने लगाए झंडे

0
428

सुलतानपुर 19दिसं /सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा लगाओ कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अखंड नगर में कई गांव में जाकर घर-घर झंडा लगाया गया। व यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यूथ ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी की रीतियों और नीतियों को लोगों को बताने का काम करेंगे। और 2022 में आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सुनील यादव ने कहा जब से भाजपा की सरकार आई है समाज का हर वर्ग व तबका इनके गलत नीतियों से परेशान है । जनता 2022 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक रामू जयसवाल, ब्लाक महासचिव भगवान प्रसाद यादव, यूथ ब्रिगेड के महासचिव नौशाद कुरेशी ,लाल बहादुर पासी ,राहुल गौतम, विवेक शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड व यूथ ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In