मनिहारी/गाज़ीपुर:- कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बालिका दिवस को सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए मनाया गया उपस्थित बालक बालिकाओं ने बलाक शिक्षा, भ्रूण हत्या, आदि पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया और संदेश दिया कि बालिका आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह आत्मरक्षा करना जानती है वह अब हर विषम परिस्थितियों का सामना डटकर कर रही हैं कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा ने किया।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्या कुमार
In


