पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गयी
केराकत / जौनपुर
शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के नेतृव में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के फोटो पर पुष्प अर्पित कर जन्मदिन मनाया गया!कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव रहे! जिसमें लगभग 512 किसानों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण कराया गया जिसमें किसानों से संबंधित प्रधानमंत्री ने सभी योजनाओं का जिक्र व किसान सम्मान निधि का वितरण किये इसके अलावा नए कृषि बिल पर भी विस्तृत चर्चा किये। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह रघुवंसी ने किसानों का संबोधन किया इसके अलावा डॉ महेन्द्र प्रजापति जिला मंत्री,डॉ अजय यादव पशुचिकित्सा अधिकारी, प्रगतिशील कृषक श्री अजय शंकर प्रजापति, सुरेन्द्र नाथ सिंह एडीओ ऐजी, केपी सिंह एफएम नोडल, दयाल रघुबंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष जूही सिंह के साथ भारी तादात में किसान उपस्थित रहे l
राजेश कुमार गुप्ता की
रिपोर्ट जौनपुर
