केराकत / जौनपुर
जिलाधिकारी के अत्यंत सराहनीय व अद्भुत पहल से मनरेगा चयनित गॉवो को आदर्श ग्राम बनाने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ! चयनित गॉवो में नोडल अधिकारी बनाये गए है जो हर रोज जिलाधिकारी के समक्ष गॉवो में हो रही कमियों से अवगत कराएंगे
इसी क्रम में स्थानीय विकास खंड के सेनापुर गॉव में ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में दो दिवसी शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों का फार्म जमा किया गया जिसमे 45 परिवार रजिस्टर की नकल 2 विकलांग पेंशन व 32 बृद्धा पेंशन का फार्म जमा किया गया ! निरीक्षण करने पहुचे नोडल अधिकारी हरिशंकर से जब बात की गई तो उन्हीने बताया कि मनरेगा पार्क , राजश्व विभाग संबंधी, शिक्षा विभाग संबंधी व अन्य कार्यो में जो भी खामिया है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि गॉव को पूरी तरह से खामिया मुक्त कर आदर्श ग्राम बनाया जा सके उपस्थित लोगों में ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी हल्का लेखपाल सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व आंगनवाड़ी ,आशा कार्यकर्ती के साथ साथ ग्रामीण मौजूद रहे
