जौनपुर ,गौराबादशाहपुर.. युवाओं के जागृत होने से ही देश का विकास संभव

0
0

 

जौनपुर ,गौराबादशाहपुर।
धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा चौकी में ए डी सी विद्यालय पर थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर की तरफ से डॉ0 जयसिंह राजपूत की अध्यक्षता में युवा जागरण अभियान के अंतर्गत युवाओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि जागरूकता के अभाव में आम जनमानस अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को न समझ पाने के कारण शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित रह जाता हैं, ऐसे में कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए मुख्य अतिथ के रूप में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड के मुख्य अधीक्षक डॉ0मनोज कुमार ने अपने संबोधन में लोगों को अवगत कराया कि, जिनकी उम्र 45 से 59 वर्ष की है और वह किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनको टिका लगाया जा रहा है, परंतु 60 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को रविवार को छोड़कर प्रतिदिन टीका लगाया जा रहा है, जो भी लोग इसके अंतर्गत आते हैं वे लोग निःसंदेह केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं, डॉ0राजपूत द्वारा ग्रामीण जनता को अपने संबोधन में उनके अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति अवगत कराते हुए यह कहा गया कि, आम आदमी एक सोते हुए शेर के समान है, जिस दिन वह जाग गया, उस दिन दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो उसके अधिकारों से उसे वंचित कर दे,कमेटी के (कोषाध्यक्ष) विजय कुमार मौर्या ,रमेश त्यागी, इंद्रदेव आदि लोगों द्वारा भी जनता को संबोधित किया गया ,बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान डॉ0सभाजीत,राहुल राजभर, पन्नालाल बनवासी, जय राम,लाल बहादुर, सपन राजभर ,लाल बहादुर पेंटर, रामदयाल, आदि लोग उपस्थित रहे, बैठक का कुशल संचालन (मंत्री) सुरेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें