जौनपुर/चंदवक…जिलाधिकारी के निर्देशन में होगा चंदवक का सुंदरीकरण

0
0

 

 

सरकार के मंसा के अनुरूप डोभी की राजधानी कहे जाने वाली चार जिलों के मध्य बसा चंदवक बाजार के सुंदरी करण हेतु स्थानीय ब्यापारियों के मांग पर तमाम समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ,सी डी ओ व स्थानीय विधायक दिनेश चौधरी के प्रयास से बाजार का सुंदरी करण होना निश्चित हो गया।

जिसमें मुख्य मार्गो पर दोनों तरफ इंटरलॉगिंग, जगह जगह सी सी फुटेज,सामुदायिक शौचालय,रेलिंग,दुकानों के नाम बोर्ड,स्ट्रीट लाइट,नाली,पार्क,बस टेम्पो स्टैंड,आर ओ वाटर ,चेयर,सभी दुकानों का पेंटिंग एक रंग में।जैसे 15 बिंदुओं पर कार्य कराया जाना है।इसी आधार पर ब्लाक अधिकारियों ने प्रधान व ब्यापारियों संग समूचे बाजार का भ्रमण कर निरीक्षण कर चिन्हित किया।उक्त विकास कार्यों की जानकारी खंड विकास अधिकारी राम दरश चौधरी ने दी है।इस अवसर पर अवर अभियंता मिथिलेश कुमार,ए डि ओ पंचायत ज्योति शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह,ब्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता,प्रधान चंद्रिका ,महेंद्र प्रजापति,कमलेश सहित अन्य लोग रहे।

 

संवाददाता सुनील कुमार यादव

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें