जौनपुर/चंदवक…सरसो का बोझ जल कर हुआ खाक

0
103

 

 

चंदवक /

 

चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत बकटही (चिटकों) गॉव में रखें सरसो के बोझ में अचानक आग लग जाने से लगभग सौ बोझ जलकर खाक हो गयी !बताते चले कि महेंद्र सिंह अपने खेत मे पके सरसो को काट कर घर के सामने ही सरसों का गाज बना कर रखे थे !अचानक दोपहर करीब तीन बजे आग लग गई जिसमें सैकड़ों सरसों का बोझ जलकर राख हो गया गांव के लोगों ने हैंडपंप से पानी निकाल कर बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की मगर आग इतना भयानक था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया! परिवार में गम का माहौल हैउपस्थित लोगों में बबलु पाल ,दिनेश , रविन्द्र ,गोलु, दाऊ ,सुरेन्द्र ,बेचु ,सुनील, पिंटू, अमन, छोटु, आदि लोग मौजूद रहे

 

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता