जौनपुर ,गौराबादशाहपुर।
शांति व्यवस्था एवं आपसी हिंदू-मुस्लिम सद्भाव बनाए रखने हेतु प्रेक्षागृह हाल कलेक्ट्रेट जौनपुर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं एस.पी. राजकरण नैय्यर, एडीएम रामप्रकाश, एसपी आर.ए त्रिभुवन सिंह, सी आर ओ राजकुमार द्विवेदी की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई, चुंकी होलिका दहन एवं शबे बरात एक ही रात को पड़ रही है,जिसको देखते हुए कहीं आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र का माहौल खराब ना हो,जनपद के सभी थानों से संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाया गया एवं सबसे परामर्श करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निवेदन किया गया कि, कहीं कोई समस्या पैदा हो उसके पहले आप लोग शासन प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते समस्या का निराकरण कर शांति व्यवस्था कायम की जा सके, सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट ना करें जिससे किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी,बैठक को थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर (अध्यक्ष) डॉ0 जयसिंह राजपूत द्वारा अपने सहयोगी,यादवेंद्र दत्त दिवेदी (मुख्य सलाहकार) विजय कुमार मौर्या (कोषाध्यक्ष)रमेश त्यागी,अनिल आर्या के साथ अपने संबोधन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने में विचार व्यक्त किया गया, इसी कड़ी में डॉक्टर शबनम नाज सपा महिला विधानसभा (अध्यक्ष )एवं डॉ0 शकील अहमद द्वारा अपना विचार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद शुक्ला एडवोकेट, अमर नाथ सिंह एडवोकेट,दया शंकर शुक्ला,राजिव कुमार सिंह, डॉ0कमर अब्बास आदि लोग तमाम थाना क्षेत्रों से उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य जौनपुर
